Advertisement
Advertisement
Advertisement

18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, लेकिन 8 बड़े खिलाड़ी होंगे बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। गुरुवार (5 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 18 साल बाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 05, 2021 • 11:24 AM
Cricket Image for Pcb Confirms Schedule Of New Zealands First Tour Of Pakistan In 18 Years i
Cricket Image for Pcb Confirms Schedule Of New Zealands First Tour Of Pakistan In 18 Years i (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। गुरुवार (5 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी। 18 साल बाद यह न्यूजीलैंड टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है। 

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 सितंबर, दूसरा वनडे 19 सितंबर और तीसरा और आखिरी वनडे 21 सितंबर को खेला जाएगा, सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

Trending


इसके बाद 25 सितंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। 26 सितंबर को दूसरा टी-20, तीसरा 29 सितंबर को, चौथा 1 अक्टूबर को और पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 अक्टूबर को होगा। टी-20 सीरीज के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

बड़े खिलाड़ी रहेंगे नदारद

हालांकि इस दौरे में कप्तान केन विलियमसन समेत कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। इस सीरीज के दौरान यूएई में आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ खेला जा रहा होगा। केन विलियमसन, काइल जैमीसन, जिमी नीशम,लॉकी फर्ग्यूसन,ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, टिम सेफर्ट और फिन एलेन अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेल रहें होंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड वाइट पहले ही ऐलान कर चुके हैं की न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे हाफ में हिस्सा लेंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement