कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर किए गए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया है। पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले शाह को अबु धाबी रवाना होने से पहले, जिस होटल में पहुंचना था, वहां वो नॉन-कॉम्पियंट आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट लेकर पहुंचे।
शाह ने ट्विटर पर लिखा, "मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं, इसे मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्योंकि क्रिकेट मेरी जिंदगी है। ग्रुप में सभी सख्त निर्देश दिए गए थे। पता नहीं मुझसे कैसे वह खास मैसेज छूट गया।"
कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी लोग कराची और लाहौर से चार्टर्ड फ्लाइट से अबु धाबी के लिए रवाना होंगे, उन्हें 24 मई को कराची और लाहौर के होटल में नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ पहुंचना होगा, जो उनके होटल पहुंचने से 48 घंटे पहले से ज्यादा पुरानी ना हो।