Advertisement

मलिक पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए पीसीबी ने आईसीसी से मांगी सलाह

पूर्व कप्तान पाकिस्तान सलीम मलिक पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 05, 2015 • 10:05 AM
()
Advertisement

करांची/नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स.) । पूर्व कप्तान पाकिस्तान सलीम मलिक पर लगाये गए आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से दिशा निर्देश और सलाह मांगी है।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभान अहमद ने कहा कि हमने आईसीसी को पत्र लिखा है और उनसे कहा है कि इस पेचीदा मामले में हमें सलाह दे। मलिक का दावा है कि एक निचली अदालत ने 2008 में उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था। उन्होंने कहा कि मलिक ने पीसीबी अध्यक्ष से उनके मामले पर पुनर्विचार और आईसीसी से दिशा निर्देश मांगने के लिये कहा है।

Trending


गौरतलब है कि मलिक पर 2000 में जस्टिस मलिक कय्यूम ने मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पाकिस्तान के लिये 103 टेस्ट और 283 वनडे खेल चुके मलिक ने इसके खिलाफ विभिन्न अदालतों में अपील की थी और अक्तूबर 2008 में एक सत्र न्यायालय ने प्रतिबंध हटा दिया था लेकिन पीसीबी ने अभी उस फैसले को स्वीकार नहीं किया है। अहमद ने कहा कि मलिक ने अदालती दस्तावेज पीसीबी को दिये हैं जिन पर आईसीसी भी गौर करेगी।


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS