Advertisement

PCB ने हसन अली को दिखाया 'मिडल फिंगर', बाद में डिलीट किया ट्वीट

क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) को बधाई देने के चक्कर में पीसीबी से भूल हुई जिसके बाद उसे अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा था।

Advertisement
Cricket Image for Pcb Uses Middle Finger Emoji To Wish Hasan Ali
Cricket Image for Pcb Uses Middle Finger Emoji To Wish Hasan Ali (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 04, 2021 • 04:42 PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट संबंधी गतिविधियों को पोस्ट करके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहता है। लेकिन इस बीच PCB से कुछ ऐसी गलती हो गई है जिसकी वजह से उसकी चौतरफा फजीहत हो रही है। क्रिकेटर हसन अली (Hasan Ali) को बधाई देने के चक्कर में पीसीबी से भूल हुई जिसके बाद उसे अपना ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 04, 2021 • 04:42 PM

हसन अली के 27वें जन्मदिन के मौके पर PCB ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने 'मिडल फिंगर' वाली इमोजी पोस्ट कर दी जो उन्हें काफी भारी पड़ गई। पीसीबी ने हसन अली को विश करते हुए लिखा था कि हसन ने 13 टेस्ट, 54 वनडे और 36 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं। उनके नाम 188 इंटरनेशनल विकेट्स हैं। 

Trending

वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 50 वनडे विकेट हासिल किए, हैप्पी बर्थडे हसन अली। हालांकि, 188 इंटरनेशनल विकेट्स वाली बात के आगे उन्होंने मिडल फिंगर वाली इमोजी पोस्ट की थी। कुछ ही देर में यूजर्स की नजर इसपर पड़ गई और चौतरफा फजीहत के बाद उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।  

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 32 लाख फॉलोअर्स हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि पीसीबी की ट्विटर पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग बन रही है। पीसीबी ट्विटर पर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान की क्रिकेट संबंधी गतिविधियों को पोस्ट करके काफी सक्रिय रहती है।

Advertisement

TAGS PCB Hasan Ali
Advertisement