Advertisement
Advertisement
Advertisement

लोग चाहते हैं कि मैं हर बार रन बनाऊं : विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एक दिवसीय मैच में शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 03:35 PM

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एक दिवसीय मैच में शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज  विराट कोहली ने कहा कि वह लोगों की आकांक्षाओं के बोझ के आदी होते जा रहे हैं। दिल्ली में हुए एक दिवसीय मैच में 62 रन बनाने वाले कोहली ने कल 114 बॉल पर 127 रन बनाकर भारत का स्कोर छह विकेट पर 330 पहुंचाया जिसके कारण टीम को 59 रन से जीत मिली। कोहली फॉर्म में वापसी से काफी खुश हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 03:35 PM

कोहली ने कहा, ‘‘दिल्ली में पहला रन बनाकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने भारत के लिए पहला रन बनाया है। मैं पिछले चार-पांच साल में जिस तरह का क्रिकेट खेला हूं, मेरा अनुमान है कि लोग आशा करते हैं कि मैं हर बार रन बनाऊं । मुझे लगता है कि यह अपने दिमाग को साफ रखने, सकारात्मक रहने, अपने हिसाब से समय लेने और नहीं हड़बड़ाने के बारे में है। मैं वह व्यक्ति हूं जो अपने मानसिक चित्रण पर बहुत ज्यादा निर्भर करता हूं। मैं अगले दिन खुद को गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए देखता हूं। मैं आत्मविश्वासी खिलाड़ी हूं और वह मेरे लिए फायदेमंद है।’'

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement