Cricket Image for PES vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान- य (LAH vs PES, PSL 2023)
Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, PSL 2023 Dream 11 Team
PSL 2023 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, ऐसे में आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर को शामिल करें।
पेशावर जाल्मी के लिए इस टू्र्नामेंट में टॉप स्कोरर कप्तान बाबर आजम रहे हैं। बाबर ने 10 इनिंग में 53.33 की औसत से कुल 480 रन बनाए हैं। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ वहाब रियाज हैं जिन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। लाहौर कलंदर्स की बात करें तो फखर जमान टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं। फखर ने 11 इनिंग में 34.90 की औसत से कुल 384 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में हारिस रऊफ ने 17 विकेट झटके हैं।