Advertisement
Advertisement
Advertisement

PES vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

PSL 2023 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 17, 2023 • 14:25 PM
Cricket Image for PES vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान- य
Cricket Image for PES vs MUL, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान- य (LAH vs PES, PSL 2023)
Advertisement

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi, PSL 2023 Dream 11 Team

PSL 2023 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, ऐसे में आप अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर को शामिल करें।

Trending


पेशावर जाल्मी के लिए इस टू्र्नामेंट में टॉप स्कोरर कप्तान बाबर आजम रहे हैं। बाबर ने 10 इनिंग में 53.33 की औसत से कुल 480 रन बनाए हैं। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ वहाब रियाज हैं जिन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। लाहौर कलंदर्स की बात करें तो फखर जमान टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं। फखर ने 11 इनिंग में 34.90 की औसत से कुल 384 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में हारिस रऊफ ने 17 विकेट झटके हैं।

LAH vs PES: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - शनिवार, मार्च 12, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

LAH vs PES, Pitch Report

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर की पिच बल्लेबाज़ों को अच्छी मदद करती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 160 रन रहा है। लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यहां पिछला मुकाबला पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया था जिसमें दोनों ही टीमों ने 160 से ज्यादा रन बनाए थे। पेशावर ने यह मैच 12 रनों से जीता था।

LAH vs PES Head-to-Head:

कुल - 17
लाहौर कलंदर्स - 07
पेशावर जाल्मी - 10

LAH vs PES: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi Dream Team

विकेटकीपर - मोहम्मद हारिस, सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज- बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान (उपकप्तान), सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा, आमेर जमाल
गेंदबाज- राशिद खान, हारिस रऊफ, अरशद इकबाल

Lahore Qalandars Probable Playing XI

फखर जमान, मिर्जा ताहिर बेग, अब्दुल्ला शफीक, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), हुसैन तलत, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान

Peshawar Zalmi Probable Playing XI

बाबर आज़म (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, जेम्स नीशम, आमेर जमाल, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, वहाब रियाज़, सलमान इरशाद

इन पर खेल सकते हैं दांव: बाबर आजम, फखर जमान, सईम अयूब, राशिद खान

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।


Cricket Scorecard

Advertisement