BBL 2020-21: पीटर सिडल के पंच से ढेर हुए होबार्ट हरिकेंस, एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दर्ज की पहली जीत Im (Image Credit: Twitter)
पीटर सिडल (Peter Siddle) की बेहतरीन गेंदबाजी और जैक वैदरल्ड और एलेक्स कैरी के शानदार अर्धशतकों के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लाउंसेस्टन के ऑरोरा स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के नौंवे मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन उनकी पहली जीत है। होबार्ट के 146 रनों के जवाब में एडिलेड की टीम ने 8 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए पीटर सिडल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
होबार्ट हरिकेंस की पारी