वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच के लिए मामला दर्ज
वर्ल्ड कप में भारत व वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार व खराब प्रदर्शन से नाराज एक याचिकाकर्ता
लाहौर/नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में भारत व वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिली शर्मनाक हार व खराब प्रदर्शन से नाराज एक याचिकाकर्ता ने वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करते हुए न्यायालय से खराब प्रदर्शन के कारणों की जांच की मांग की है। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है।
याचिकाकर्ता रिजवान गुल ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग सरकार ने सेठी को पीसीबी का चेयरमैन बनाया है और सेठी पीसीबी में अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। टीम में खिलाड़ियों का चयन मेरिट के तहत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सेठी को पीसीबी से हटा दिया जाना चाहिए। लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस इजाजुल हसन आज इस मामले की सुनवाई करेंगे।
Trending
ज्ञातव्य है की पाकिस्तान वर्ल्ड कप के बी ग्रुप के अपने दोनों प्रारंभिक मुकाबलों में बेहद शर्मनाक तरीके से हार चूका है। पहले मैच में भारत के हाथों उसे 76 रनों से हार मिली तो दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने उसे 150 रनों से हराया था ।
(ऐजंसी)