टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में पिता बने हैं। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कई बार सार्वजनिक रूप से अपनी बेटी वामिका की तस्वीर ना खींचने की अपील की है। विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका को लेकर काफी ज्यादा पजेसिव हैं लेकिन यह बात कुछ फोटोग्राफर्स के बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रही है।
दरअसल हुआ यूं कि विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए 2 जून की रात को इंग्लैंड की लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका भी उनके साथ हैं। जैसे ही विराट मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार संग पहुंचे तभी फोटोग्राफर्स वामिका की फोटोज खींचने लगे।
फोटोग्राफर्स से बचने के लिए अनुष्का को बेटी का मुंह मजबूरन ढकना पड़ा। फोटोग्राफर्स की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा है। एक यूजर ने लिखा, 'मुंह ढकने से बच्ची का दम घुट रहा होगा। ये शर्मनाक है। फोटोग्राफर्स को उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखना चाहिए।'
