Advertisement

'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में', वसीम जाफर ने अपने अंदाज में किया इंग्लिश टीम को ट्रोल

अहमदाबाद टेस्ट में जिस तरह से पिच खेल रही है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में', वसीम जाफर ने अपने अंदाज में किया इंग्लिश टीम को
Cricket Image for 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में', वसीम जाफर ने अपने अंदाज में किया इंग्लिश टीम को (Image Credit: Cricketnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 25, 2021 • 05:48 PM

अहमदाबाद टेस्ट में जिस तरह से पिच खेल रही है उसे देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाएगा। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट 50 रनों पर ही गंवा दिए हैं और उनके पास सिर्फ 17 रन की ही लीड है। इस टर्निंग ट्रैक पर स्पिनर्स की नाचती हुई गेंदों को देखकर वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 25, 2021 • 05:48 PM

पूर्व टेस्ट ओपनर ने अपने इस ट्वीट से इंग्लिश टीम को ट्रोल करने की कोशिश की है। जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में।'

Trending

जाफर ने ये ट्वीट तब किया जब अहमदाबाद टेस्ट में विकेटों का पतझड़ लगा हुआ है दोनों टीमों के बल्लेबाज़ स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आ रहे हैं। आलम ये है कि ये टेस्ट मैच ढाई दिन में ही खत्म होने के आसार हैं।

हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड भारत के सामने जीत के लिए कितना बड़ा लक्ष्य देता है। फिलहाल इंग्लैंड की टीम अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों पर नाचती हुई नजर आ रही है।

Advertisement

Advertisement