‘जल्दी भाग जा’ सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने वाले फैन ने खोला राज, बताया स्टार खिलाड़ी (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार (22 मार्च) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ओपनिंग मैच के दौरान एक फैन ईडन गार्डन्स का सुरक्षा घेरा तोड़कर स्टेडियम के अंदर विराट कोहली के पास आ गया था।
18 साल का यह फैन ऋतुपर्णो पाखीरा उस दौरान पिच पर आया दूसरी पारी के दौरान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। ऋतुपर्णो ने कोहली के पास पहुंचकर उनके पैर छुए और गले भी लगाया। जिसके बाद मैदान पर मौजूदा सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़कर बाहर ले गए।
ऋतुपर्णो ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि जब यह घटना हुई तो विराट कोहली ने क्या कहा था।