Advertisement
Advertisement
Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, दूसरे टी20 में इसलिए हारी टीम इंडिया

राजकोट, 5 नवंबर (CRICKETNMORE)| दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि सौराष्ट्र राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गेंदबाजी के लिए

Advertisement
 Pitch was difficult for bowlers says jasprit Bumrah
Pitch was difficult for bowlers says jasprit Bumrah ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 05, 2017 • 11:08 PM

राजकोट, 5 नवंबर (CRICKETNMORE)| दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि सौराष्ट्र राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गेंदबाजी के लिए पिच मुश्किल थी। बुमराह ने दूसरे मैच में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी और अंत के ओवरों में किवी टीम की रन गति पर अंकुश लगाया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 05, 2017 • 11:08 PM

बुमराह ने चार ओवरों के अपने कोटे में 23 रन दिए थे। उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी समर्थन किया जो काफी महंगे साबित हुए। 

Trending

बुमराह ने कहा, "यह विकेट मुश्किल थी क्योंकि जब हम नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे तब गेंद सीधी बल्ले पर आ रही थी। उनको अच्छी शुरुआत भी मिली।"

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

सिराज के प्रदर्शन पर बुमराह ने कहा, "ऐसा होता है। यह उनका पहला मैच था। मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना कठिन होता है। वह नई टीम में आए हैं इसलिए उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय लगेगा। वह सीख जाएंगे।"

दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने 58 गेंदों में सात चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। 

मुनरो की बल्लेबाजी पर बुमराह ने कहा, "हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे थे और कोलिन लगातार बड़े शॉट खेले जा रहे थे वह कुछ भाग्यशाली भी रहे क्योंकि उनके एक-दो कैच छूटे। इससे अंतर पैदा होता है।"

किवी टीम ने दूसरे मैच में भारत को 40 रनों से मात देते हुए सीरीज 1-1 से बरा

Advertisement

Advertisement