मुंबई, 11 दिसम्बर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि यह दुखद है कि देश के खेल प्रेमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमारी जीत की सराहना करने के बजाय हमारी कमियां निकालने और आलोचनाएं करने में ज्यादा लगे रहे। उल्लेखनीय है कि कोहली के नेतृत्व में मेजबान भारत ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी और इसके साथ ही विदेशी धरती पर नौ वर्षो से अविजित चली आ रही साउथ अफ्रीका के विजय रथ को रोक दिया।
भारतीय टीम को हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज में 2-0 से और पांच मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय सीरीज गंवानी पड़ी थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार को कोहली के हवाले से कहा गया है, "यह दुखद है। सीरीज हमारी धरती पर हुआ और हमारे ही प्रशंसक हमारी कमियां और आलोचना करने के अवसर खोजते रहे।"