सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में यहां शनिवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टी. नटराजन (3/10) और मार्को यानसेन (3/25) की घातक गेंदबाजी की वजह से हैदराबाद ने आरसीबी को नौ विकेट से हरा दिया। पहली पारी में गेंदबाजों के आक्रामक रवैये की वजह से आरसीबी के बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर होते चले गए। वहीं, आरसीबी ने ऑलआउट होकर 68 रन बनाए थे और हैदराबाद को 69 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से पार कर लिया और छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरूआत की। कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने आते ही बाउंड्री की बरसात करना शुरू कर दी। इस बीच शर्मा ने 28 गेंदों में एक छक्का और आठ चौके की मदद से 47 रन बनाए। हर्षल पटेल के ओवर में हैदराबाद को पहला झटका लगा। शर्मा अनुज रावत के हाथ में कैच थमा बैठे और अर्धशतक लगाने से चूक गए। वहीं, उनके बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए और एक छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया। वहीं, विलियमसन 17 रन बनाकर नाबाद रहे और त्रिपाठी सात रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 8 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बनाए और यह शानदार जीत दर्ज की।