आईपीएल 2024 के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस की शानदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से निकले। उन्होंने 43 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंद में 3 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन ने 22 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 32* रन की पारी खेली। स्टोइनिस और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 73 (62) रन की साझेदारी निभाई। आयुष बदोनी ने 11 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट दर्शन नालकंडे और उमेश यादव ने हासिल किये। एक विकेट राशिद खान लेने में सफल रहे।
टॉस जीतने के बाद लखनऊ के कप्तान राहुल ने कहा था कि, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। ऐसा लग रहा है कि विकेट अच्छा है, पिछले दो मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की और काफी अच्छा बचाव किया। हमारे खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतर है, लेकिन वे एक बेहतर टीम रहे हैं। हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं। (मयंक यादव पर) यह अभी भी उनका पहला सीजन है, उन्हें कुछ चोटें आई हैं। 21 साल के लड़के के लिए वह बहुत प्रोफेशनल है। उन्हें संभालना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं और उनकी देखभाल के लिए हमारे पास मोर्ने (मोर्केल- गेंदबाजी कोच) और अन्य लोग हैं।"