Advertisement
Advertisement
Advertisement

सौरव गांगुली का खुलासा,सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में एक खिलाड़ी से सट्टेबाज ने की मुलाकात

मुंबई, 1 दिसम्बर | बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि इस समय खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात की। इस घटना की जानकारी खिलाड़ी ने बीसीसीआई की...

Advertisement
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2019 • 10:43 PM

मुंबई, 1 दिसम्बर | बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि इस समय खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात की। इस घटना की जानकारी खिलाड़ी ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) को दी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2019 • 10:43 PM

गांगुली ने बीसीसीआई की सालाना आमसभा (एजीएम) के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे बताया गया है कि यहां तक कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात करने की कोशिश की। हालांकि मैं ठीक ठीक से उसका नाम नहीं जानता हूं लेकिन संपर्क करने की कोशिश की गई और खिलाड़ी ने इसकी जानकारी दी।"

Trending

गांगुली ने कहा, "संपर्क की इस कोशिश से उतनी समस्या नहीं है, गलत वह होता है जो खिलाड़ियों से ऐसे संपर्क किए जाने के बाद होता है। हम इससे निपट रहे हैं (टीएनपीएल और केपीएल के मामले में)। हमने संबंधित राज्य संघों से इस बारे में बात की है।"

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए बीसीसीआई अपनी एसीयू को मजबूत करेगा।
 

Advertisement

Advertisement