नई दिल्ली, 20 अक्टूबर इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के प्रमुख अशोक मल्होत्रा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नव-निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सुनील गावस्कर को आईसीए का हिस्सा बनाना चाहते हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए सूत्रों ने पुष्टि की है कि मल्होत्रा न केवल गांगुली और गावस्कर को आईसीए की मानत सदस्यता प्रदान करना बल्कि पूर्व खिलाड़ियों की पेंसन पर भी दोबारा काम करना चाहते हैं।
गांगुली और गावस्कर को सदस्यता देने के मामले में मल्होत्रा ने कहा, "हम गावस्कर और गांगुली दोनों को आईसीए का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे। खेल के दिग्गजों के बिना आप क्रिकेटर्स एसोसिएशन कैसे हो सकते हैं? अब जब गांगुली अगले बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, तो हम चाहते हैं कि उनकी उपस्थिति हो। लेकिन हां, हिम हितों के टकराव के मुद्दे से बचने के लिए उन्हें मानद सदस्यता सौंपना चाहेंगे।"