Advertisement

एडिलेड में खिलाड़ियों और दर्शकों ने फिलिप ह्यूज को दी खास श्रृदांजलि

भारत के खिलाफ आज जज्बाती माहौल में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को आस्ट्रेलियाई टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 04:14 AM
tribute to phillip hughes at adelaide
tribute to phillip hughes at adelaide ()
Advertisement

एडिलेड/ नई दिल्‍ली,09 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ आज जज्बाती माहौल में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को आस्ट्रेलियाई टीम का ‘13वां सदस्य’ बनाया गया । पहला टेस्ट भले ही आज शुरू हो गया लेकिन हर किसी की जुबान पर ह्यूज का ही नाम था। एडिलेड ओवल पर मौजूद हर व्यक्ति ने पूरे 63 सेकंड तक उसकी याद में अभिवादन किया।

मैच शुरू होने के बाद डेविड वार्नर ने जैसे ही 63 रन पूरे किये, उन्होंने आसमान की तरफ अपना बल्ला लहराया. शतक पूरा करने के बाद उन्हें कप्तान माइकल क्लार्क ने कसकर गले लगाया। ह्यूज उस समय 63 रन पर खेल रहे थे जब उन्हें एबट का बाउंसर लगा था। दोनों टीमों ने मंगलवार को काले आर्मबैंड बांध रखे थे। पूरी आस्ट्रेलियाई टीम की सफेद जर्सी पर ‘408’ लिखा था। ह्यूज आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट खेलने वाले 408वें क्रिकेटर थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भी जब अपने 63 रन पूरे किए तो उन्होंने आसमान की तरफ देखकर बल्ला लहराया। 

Trending


मिशेल जानसन ने एक मशहूर क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि यह बहुत खास है. उसका परिवार गौरवान्वित होगा। उन्होंने कहा,‘‘मुझे गर्व है कि मैं यह नंबर पूरे टेस्ट में पहन सकूंगा। हमने उसे 13वां खिलाड़ी भी बनाया है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS