Advertisement

खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरुरत - डेविड रिचर्डसन

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों से कहा है

Advertisement
David Richardson
David Richardson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:23 PM

दुबई/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें हर समय खेल की अखंडता बनाये रखने के लिये अपनी जिम्मेदारियों को समझने की जरुरत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:23 PM

आईसीसी के साथ विशेष टीवी साक्षात्कार में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने 50 ओवरों के इस टूर्नामेंट से पहले विचार व्यक्त किये। रिचर्डसन ने कहा, पिछले छह महीनों या उससे भी पहले पिछली एशेज श्रृंखला से हमने खिलाड़ियों के व्यवहार के कई उदाहरण देखे और उन्होंने सीमाओं का उल्लंघन किया। खिलाड़ियों ने जितनी छींटाकशी की और एक दूसरे का जितना अनादर किया वह गलत था। इसके बाद हमने अपने अंपायरों और मैच रेफरी के साथ काफी काम किया और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि वे मैदान में खिलाड़ियों के व्यवहार पर ध्यान रखें और यदि कोई सीमा का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें।

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका


रिचर्डसन ने कहा, पिछले तीन या चार महीनों में आपने देखा होगा कि मैदान पर गलत व्यवहार करने के लिये खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के 12 आरोप लगाये गये। आईसीसी वर्ल्ड कप में भी कुछ अंतर नहीं होगा। टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों को मैच रेफरी इस बारे में स्पष्ट संदेश देंगे। आईसीसी के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से निबटने के लिये हाल में किये गये प्रयासों को लेकर रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी की योजनाओं का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पिछले कुछ महीनों में हमने जो बहुत अच्छी प्रगति की है वह बनी रहे। हमें लगा कि यह बड़ी समस्या है और कई गेंदबाज हैं जो संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए हमने इन गेंदबाजों की पहचान करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और उनके परीक्षण करवाये। हमने जरुरत पडने पर उन्हें निलंबित किया ताकि वे अपने एक्शन में सुधार कर सकें।

रिचर्डसन ने कहा, कुछ गेंदबाजों को निलंबित किया गया और जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है उनके लिये अपने सुधरे हुए एक्शन के अनुरुप गेंदबाजी करना चुनौती होगी। मैच अधिकारियों के लिये निर्देश स्पष्ट हैं और इन मैचों को भी अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह ही लिया जाएगा। यदि किसी गेंदबाज का एक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो उसकी रिपोर्ट की जाएगी।

उन्होंने कहा, ब्रिस्बेन में आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र है और यदि किसी की टूर्नामेंट के शुरु में रिपोर्ट की जाती है तो उसे सीधे ब्रिस्बेन भेजा जाएगा और पांच या छह दिन के अंदर उसका परीक्षण कर दिया जाएगा। हमारे पास रिपोर्ट होगी कि वह गेंदबाजी जारी रख सकता है या नहीं और यदि उसका एक्शन गैरकानूनी पाया गया तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।

बता दें कि रिचर्डसन इससे पहले तीन टूर्नामेंटों (2003, 2007 और 2011) के दौरान आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट के रुप में काम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जब आखिरी बार 1992 में वर्ल्ड कप खेला गया था तब दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचा था और रिचर्डसन उस टीम का हिस्सा थे। उनका मानना है कि इस बार का वर्ल्ड कप सर्वश्रेष्ठ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement