Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में खेलना हमेशा खास रहा : तेंदुलकर

क्रिकेट की दुनिया के सबसे चहेते और देश की धड़कन जैसे अल्फाजों से लोकप्रिय दिग्गज भारतीय

Advertisement
Sachin Tendulkar Image
Sachin Tendulkar Image ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2015 • 03:44 PM

गुड़गांव, 28 मई (CRICKETNMORE ) क्रिकेट की दुनिया के  सबसे चहेते  और देश की धड़कन जैसे अल्फाजों से लोकप्रिय दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेलना  उनके लिए हमेशा खास अहमियत वाला रहा। साथ ही साथ तेंदुलकर ने यह भी कहा कि , "दिल्ली में क्रिकेट खेलना हमेशा से खास रहा। मुझे अच्छी तरह याद है कि फिरोजशाह कोटला में ही मैंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहली बार कप्तानी संभाली और मैच जीतने में भी सफल रहा।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2015 • 03:44 PM

भारत रत्न तेंदुलकर ने स्मृतियों पर प्रकाश डालते  हुए कहा कि उन्हें अच्छी तरह याद है कि इसी स्टेडियम में उन्होंने एक और दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के टेस्ट मैचों में शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।

Trending

तेंदुलकर ने कहा, "श्रीलंका के खिलाफ 2005 में टेस्ट श्रृंखला के दौरान चेन्नई टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया। मुझे उसके बाद सपना आया कि मैंने दिल्ली में अपना 35वां टेस्ट शतक लगाया, जो सच भी हुआ। वह मेरे लिए बेहद खास पल था।"

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान तेंदुलकर ने दिल्ली के खेल प्रेमियों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, "चाहे टेस्ट मैच हो या अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और चाहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच दिल्ली में स्टेडियम का माहौल हमेशा उत्साह बढ़ाने वाला रहता है।"

@princecnm

Advertisement

TAGS
Advertisement