Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में खेलना ‘अस्वीकार्य जोखिम’-फिका

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के महासंघ (फिका) ने कहा है कि पाकिस्तान का दौरा करने वाली विदेशी टीमों को अब भी ‘अस्वीकार्य जोखिम’ का सामना करना होगा।

Advertisement
Pakistan Cricket
Pakistan Cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 10:52 AM

नई दिल्ली, 05 मई (CRICKETNMOE)।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के महासंघ (फिका) ने कहा है कि पाकिस्तान का दौरा करने वाली विदेशी टीमों को अब भी ‘अस्वीकार्य जोखिम’ का सामना करना होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2015 • 10:52 AM

फिका ने उस समय यह बयान दिया है जब जिम्बाव्बे पाकिस्तान का दौरा करने की तैयारी कर रहा है जो छह साल पहले श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद आईसीसी के किसी पूर्ण सदस्य का देश का पहला दौरा होगा।

Trending


ये भी जाने⇒ क्यो पाकिस्तान जिंबाब्वे की मेजबानी पर पांच लाख डॉलर खर्च करेगा 

जिंबाब्वे और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जिंबाब्वे इस महीने पाकिस्तान में सीमित ओवरों के पांच मैच खेलेगी जो 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद टेस्ट खेलने वाले किसी देश का पहला पाकिस्तान दौरा होगा। फिका ने कहा कि उसके सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा है कि यह दौरा नहीं होना चाहिए।
 
फिका के कार्यकारी अध्यक्ष टोनी आयरिश ने ईमेल में कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं और पाकिस्तान में भेजे जाने वाले किसी भी मैच अधिकारी को लेकर भी। क्या यह दौरा होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिका के सुरक्षा सलाहकारों से हमें जो जोखिम आकलन रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार पाकिस्तान का अंतरराष्ट्रीय दौरा अस्वीकार्य जोखिम बना हुआ है और फिलहाल टीमों को वहां नहीं जाने की सलाह दी जाती है।’’

श्रीलंका टीम के काफिले पर हुए हमले में छह पुलिस अधिकारी और वैन का ड्राइवर मारा गया था। लाहौर में टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम जा रहे श्रीलंका के कई खिलाड़ी भी घायल हुए थे। जिंबाब्वे को जो दो टी20 और तीन वनडे खेलने हैं वे सभी लाहौर में ही होंगे।

श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले की घटना के बाद से पाकिस्तान को अपनी सभी घरेलू श्रृंखलाएँ यूएई में खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर बेताब है। फिका ने हालांकि कहा है कि यह जल्दबाजी होगी। फिका ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि सुरक्षा योजना को लेकर पीसीबी हर संभव प्रयास करेगा लेकिन हमारे विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि जोखिम काफी अधिक है।’’
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement