आईपीएल की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाईज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, पीएमके के एक विधायक ने इस फ्रेंचाईजी पर बैन लगाने की मांग की है। इस खबर के आते ही सीएसके फैंस के होश उड़ गए हैं। धर्मपुरी पट्टली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एसपी वेंकटेश्वरन ने तमिलनाडु सरकार से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करते हुए आरोप लगाया कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास कोई स्थानीय खिलाड़ी (तमिल खिलाड़ी) नहीं है इसलिए इस टीम पर बैन लगना चाहिए।
विधायक ने मंगलवार को विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अनुदान मांगों के दौरान ये बात कही। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में सिर्फ जनभावना को दर्शाया है और क्योंकि इस फ्रेंचाईजी में कोई भी तमिल खिलाड़ी नहीं है इसलिए इस टीम पर बैन लगना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'कई युवा आईपीएल को काफी दिलचस्पी से देख रहे हैं। चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है। हमारे नेता अय्या (डॉ रामदास) ने तमिल भाषा की रक्षा के महत्व के बारे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'इन सर्च ऑफ तमिल' अभियान शुरू किया है। बहुत सारे लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वो इस बात से आहत हैं कि चेन्नई को अपनी टीम के नाम के हिस्से के रूप में रखने के बावजूद, ये हमारे प्रतिभाशाली देशी खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान नहीं करता है और इसीलिए इसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए।'