Advertisement

टीम इंडिया Asian Games 2023 के फाइनल में पहुंची, पूजा के आगे पस्त होकर बांग्लादेश 8 विकेट से हारी 

पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (24 सितंबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023,T20I) के सेमीफाइनल...

Advertisement
Pooja Vastrakar's career-best four-for leads India to Asian Games final
Pooja Vastrakar's career-best four-for leads India to Asian Games final (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 24, 2023 • 09:59 AM

पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (24 सितंबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023,T20I) के सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। फाइनल मुकाबला सोमवार (25 सितंबर) को इस मैदान पर ही खेला जाएगा। जिसमें जीतने वाली टीम को गोल्ड मेडल औऱ हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल मिलेगा। पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 24, 2023 • 09:59 AM

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ और टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 51 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाए। इसके अलावा टीम को कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

Trending

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पूजा ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा अमनजोत कौर, राजेश्वर गायकवाड़,तितास साधु और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट हासिल किय़ा। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8.2 ओऴर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद नाबाद 20 रन और शेफाली वर्मा ने 17 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए फहीम खातुन और मारुफा अख्तर ने 1-1 अपने खाते में डाला। 

Also Read: Live Score

बता दें कि बांग्लादेश के पास अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है, जिसके लिए सोमवार को मुकाबला होगा। 
 

Advertisement

Advertisement