Pooja Vastrakar's direct hit dismisses Tammy Beaumont Watch Video (Image Source: Google)
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिला। पहली पारी में राजेश्वर गायकवाड़ द्वारा डाले गए 19वें ओवर के दौरान पूजा ने इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को रनआउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
नेट साइवर-ब्रंट ने हल्के हाथों से लेग साइड की तरफ शॉट खेला और रन के लिए कॉल की, दूसरे छोर से ब्यूमोंट दौड़ पड़ी। लेकिन पूजा फुर्ती दिखाते गेंद पकड़ी और विकेटकीपर के छोर की तरफ सीधे विकेटों पर दे मारी। पूजा का थ्रो इतना तेज था कि ब्यूमोंट क्रीज से काफी पीछे रह गई।
ब्यमोंट ने 35 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें एक चौका जड़ा।