आईपीएल 2023 के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan)-सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच हारने के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि हम गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
पंजाब के कप्तान शिखर ने मैच के बाद कहा, "हमें लगा कि स्कोर अच्छा था। हमने अच्छी बल्लेबाजी की। गेंद के साथ काफी अच्छा नहीं किया। मैंने सोचा कि हमें टाइट लाइन रखनी चाहिए थी। स्काई और ईशान ने मैच को हमसे दूर कर दिया। हमें लगा कि गति में बदलाव से यहां मदद मिलेगी और इसलिए रबाडा के लिए एलिस। एलिस ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अन्य खिलाड़ी आगे नहीं बढ़े। मैंने स्पिनरों को गेंद देर से देने के बारे में सोचा, लेकिन ओस थी और हम चिंतित थे। मैं वैसे भी अपने मुख्य गेंदबाजों को देने के लिए तैयार रहूंगा।"
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 214 रन का विशाल स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(42)* लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ये आईपीएल 2023 में उनका पहला अर्धशतक है और ओवरऑल चौथा है। लिविंगस्टोन के अलावा जितेश शर्मा ने 49(27)* रन की पारी खेली।