Cricket Image for BCCI की ताकत नहीं आई काम, टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस मैच आयोजित करने से इंग्लैंड (Image Source: BCCI)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सबसे पावरफुल और दुनिया का अमीर बोर्ड माना जाता है। इसके बावजूद वह इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए प्रैक्टिस मैच तक सुनिश्चित नहीं करवा सका। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने ध्वस्त हो गया था और उसकी दूसरी पारी 170 रन पर ही सिमट गई थी।
डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखते हुए भारत को क्वारंटीन पीरियड में प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बीच में काउंटी टीम के खिलाफ मुकाबले खेलना चाहते हैं। हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी इजाजत नहीं दी।