वडोदरा के कोटांबी बीसीए स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूज़ीलैंड के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी रफ्तार और सटीकता से सबका ध्यान खींच लिया। मैच के बीच एक ऐसा पल आया, जिसने न सिर्फ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि टीवी पर देख रहे फैंस को भी हैरान कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक खतरनाक स्विंग गेंद पर मिचेल हे को क्लीन बोल्ड कर भारत को बेहद अहम सफलता दिलाई।
हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत को दबाव में डाल दिया था लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कीवी पारी डगमगा गई।जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, भारत को बीच के ओवरों में भी विकेट की सख्त जरूरत थी ताकि न्यूज़ीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका जा सके। इसी उम्मीद के साथ कप्तान शुभमन गिल ने 38वें ओवर में गेंद प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी और कृष्णा ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए मिचेल हे को चारों खाने चित्त कर दिया।
ओवर की तीसरी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने एक तेज़ औभर सटीक डिलीवरी फेंकी, जो पिच पर पड़ने के बाद देर से अंदर की ओर स्विंग हुई। मिचेल हे इस मूवमेंट को बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए। उनके पैर क्रीज़ पर जमे रह गए और बल्ला भी सही जगह पर नहीं आ सका। गेंद सीधा मिडिल स्टंप से जा टकराई और बेल्स हवा में उड़ गईं। ये एक ऐसी गेंद थी, जिसे किसी भी बल्लेबाज़ के लिए खेलना बेहद मुश्किल होता। हे कुछ सेकंड तक क्रीज़ पर खड़े रह गए, मानो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Cleaned
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
Prasidh Krishna with a beauty to dismiss Mitchell Hay
Updates https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mjIzxQoj5P
पहली पारी की बात करें तो भारतीय गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट लिए, लेकिन डेरिल मिचेल की आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए 300 रन से ऊपर का स्कोर खड़ा किया। बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने एक विकेट अपने नाम किया।