Prasidh Krishna Record: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे (AUS vs IND 3rd ODI) में सिर्फ एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नहीं कर पाए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया टूर के तीसरे वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 52 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन एलिस का विकेट झटका जो कि 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ अब प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए ODI फॉर्मेट में शुरुआती 8 मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
उन्होंने 19 विकेट लेकर ये कारनामा किया और अजीत अगरकर के महारिकॉर्ड की बराबरी की। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और रविंद्र अश्विन जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है जो कि अपने शुरुआती 8 वनडे मैचों के बाद अजीत अगरकर के रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच पाए थे।