क्रिकेटर प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में नहीं हुए शामिल, ये है अखिलेश यादव से मुलाकात का सच
12 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रवीण कुमार के परिजनों ने उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। प्रवीण के समाजवार्दी पार्टी में शामिल होने की खबरों को उनके भाई विनय कुमार
12 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के गेंदबाज प्रवीण कुमार के परिजनों ने उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। प्रवीण के समाजवार्दी पार्टी में शामिल होने की खबरों को उनके भाई विनय कुमार ने गलत बताया है। जरूर पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, दो बड़े खिलाड़ी हुए बाहर
न्यूज चैनल आजतक की खबर के मुताबिक विनय ने कहा कि " प्रवीण उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पोर्ट्स कैंपेन का हिस्सा है और अभी उनकी राजनीति में आनें की कोई योजना नहीं है। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
Trending
इसके अलावा अखिलेश की टीम के प्रमुख सदस्य नवीद सिद्दीकी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में “ प्रवीण के सपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि सपा सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रवीण को सरकार के साथ जुड़ने की पेशकश की है । जरूर पढ़ें: आतंकी हमले से डरे हुए इंग्लैंड के ये दो क्रिकेटर नहीं जाएंगे बांग्लादेश
इससे पहले रविवार को रिपोर्ट आई थी कि प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। OMG: युवराज सिंह ने कोहली पर निकाली भड़ास, कोहली को कहा महा कंजूस
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2007 मे अपने वन डे करियर की शुरूआत करने वाले प्रवीण कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिसके चलते उनके राजनीतिक करियर शुरू करने की खबरों को ज्यादा हवा मिली।
Cricketer Praveen Kr has not 'joined' SP he's just 'keen' to work for it. Clarifies @samajwadiparty. #NewsTraders pic.twitter.com/4EXHGtPpTO
— Amir Haque (@Amir_Haque) September 12, 2016