2 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जाएगा। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अबतक 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम को 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच में भारत को हार मिली है। बाकी बचे 4 टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुए हैं।
सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत की टीम ने साल 1993 में टेस्ट मैच और 2015 में एक टेस्ट मैच जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा 2001 और 2008 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत का हार का स्वाद चखना पड़ा था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
ऐसे में 3 अगस्त को होने वाले टेस्ट मैच में भारत की टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनानें के लिए उतरेगी। आपको बता दें कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इस बात को लेकर फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है कि दूसरे टेस्ट मैच में आखिर में कोहली किन - किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जाएगें। इसके अलावा क्या अभिनव मुकुंद को फिर से मौका मिलेगा। आइए जानते हैं प्लेइंग इलेवन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की क्या होने वाली है।









