पहले टी-20 में भारत की टीम नई ओपनिंग जोड़ी और नई स्पिन जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है Images (Twitter)
23 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज 24 फरवरी को खेला जाना है। इसके लिए भारतीय टीम विशाखापट्टनम में अभ्यास सत्र में जुट गई है।
हर किसी की नजर भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि विराट कोहली किन - किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ पंत को ओपनर के तौर पर मौका मिेलेगा और शिखर धवन बाहर बैठ सकते हैं। शिखर धवन काफी समय से बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, ऐसे में हो सकता है कि एक्सपेरिमेंट के मद्देनजर ऋषभ पंत और रोहित शर्मा सलामी जोड़ी के तौर पर पहले टी-20 में मैदान पर उतरे।