IPL 2019: रात 8 बजे से होगा मुकाबला, CSK- RCB टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है, जानिए संभावित XI (Twitter)
23 मार्च। आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच रात 8 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएगा।
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच सीएसके जीतने में सफल रही है तो वहीं आरसीबी टीम 7 मैच में जीत दर्ज कर पाने में सफल रही है। जबकि एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकल सका था।
आईपीएल के इतिहास में जहां सीएसके ने 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं आरसीबी टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।