X close
X close

VIDEO : प्रेजेंटर ने शुभमन गिल को कहा आशीष नेहरा का लड़का, फिर आशीष नेहरा ने दिया शानदार जवाब

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरे टी-20 मैच के टॉस के बाद प्रेज़ेंटर ने आशीष नेहरा से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका आशीष ने एक शानदार जवाब दिया। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 20, 2022 • 15:22 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शुभमन गिल के डेब्यू करने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस हारने के बाद खुलासा किया और बताया कि गिल को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया है। टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए हुए प्रेजेंटर ने भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से शुभमन गिल को लेकर एक सवाल पूछा जिसका नेहरा ने शानदार जवाब दिया।

इस समय ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि प्रस्तोता गौरव कपूर प्राइम वीडियो पर सवाल पूछते हुए कहते हैं, "बात ये है कि हम आशीष के लड़के, शुभमन गिल को आज अपना डेब्यू करते हुए देखना चाहते थे।"

Trending


कपूर के सवाल पर नेहरा ने जवाब देते हुए कहा, "वो भारत का लड़का है।"

इसके बाद कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा, "वो आपका लड़का है। उन्होंने भारत के लिए जितने टी20 खेले हैं, उससे कहीं ज्यादा आपके लिए खेले हैं।"

तब नेहरा ने कहा, "वो जल्द ही भारत के लिए भी खेलेंगे।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इस पूरी घटना का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव के शतक के अलावा ईशान किशन ने भी 31 गेंदों में 36 रनों की अहम पारी खेली लेकिन ऋषभ पंत ने अपने फैंस को एक बार फिर से निराश किया। टीम मैनेजमेंट ने पंत को ओपनिंग करने के लिए भेजा लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पंत ने आउट होने से पहले 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए। पंत की इस नाकामी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।