Advertisement

बारबडोस के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा होबार्ट हरिकेंस

चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप बी मुकाबले में कल बारबडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस

Advertisement
Hobart-Hurricanes-vs-Barbados-Tridents
Hobart-Hurricanes-vs-Barbados-Tridents ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:42 AM

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप बी मुकाबले में कल बारबडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेंस प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया की हरिकेंस ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं और उसने पिछले मैच में 178 रन का पीछा कर रही नार्दर्न नाइट्स की टीम को सिर्फ 92 रन पर ढेर कर दिया था। इससे पहले हरिकेंस ने केप कोबराज को छह विकेट से हराया था लेकिन उसे अपने पहले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:42 AM

ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से एडन ब्लिजार्ड शानदार फार्म में हैं और अब तक 167 रन बना चुके हैं। तेज गेंदबाज बेन हिलफेंहास ने अब तक छह विकेट चटकाते हुए टीम की ओर से गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हरिकेंस की टीम में टिम पेन, शोएब मलिक, डग बोलिंजर और जेवियर डोहर्टी जैसे बड़े नामों के अलावा बेन डंक और कैमरन बायस जैसे खिलाड़ी भी हैं।

Trending

दूसरी तरफ कैरेबियाई टीम अब तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं जीत पाई है। बारबडोस ट्राइडेंट्स को शुक्रवार को केप कोबराज के हाथों सुपर ओवर में शिकस्त का सामना करना पड़ा और उसे अभी अपनी पहली जीत की तलाश है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement