नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से शुरू हो रही पांच वन डे क्रिकेट मैचों की सीरीज के जरिये भारत अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखने के इरादे से उतरेगा।
इंडीज टीम को खलेगी नारायण की कमी
भारतीय टीम के लिये वेस्टइंडीज कड़ी चुनौती नहीं होगी जिसका गेंदबाजी आक्रमण स्पिनर सुनील नारायण के नहीं खेलने से और कमजोर हुआ है।नारायण को चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण दौरे से बाहर कर दिया गया है। वहीं कैरेबियाई रन मशीन क्रिस गेल भी टीम में नहीं हैं। पहले एकदिलसीय पर पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है हालांकि क्रिकेटप्रेमी इस मुकाबले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान टीम इस मैदान पर 1–0 की बढत बनाने के इरादे से उतरेगी जहां उसने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन के ताज से महरूम किया था।