Advertisement

प्रतिष्ठा की खातिर खेलेंगी बारबाडोस और नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट

वेस्टइंडीज की चैंपियन टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप बी के अप्रासंगिक

Advertisement
Northern Knights Vs Babrbdos Tridents
Northern Knights Vs Babrbdos Tridents ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:58 AM

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.) । वेस्टइंडीज की चैंपियन टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स चैंपियंस लीग टी20 के ग्रुप बी के अप्रासंगिक मैच में आज यहां न्यूजीलैंड के नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट से भिड़ेगी। इस ग्रुप से किंग्स इलेवन पंजाब और होबार्ट हरिकेंस पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं और ऐसे में सबसे निचली पायदान पर काबिज ट्राइडेंट्स और चौथे स्थान की टीम डिस्ट्रिक्ट प्रतिष्ठा की खातिर इस मैच में उतरेंगी। ये दोनों टीमें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:58 AM

बारबाडोस की टीम में बड़े नाम नहीं हैं और वह पिछले मैच में कैप कोबराज के हाथों मिली हार के बाद इस मैच में उतरेगी। डिस्ट्रिक्ट को भी पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने बुरी तरह हराया था जो चैंपियंस लीग के अपने पदार्पण टूर्नामेंट में ही सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है।

Trending

डिस्ट्रिक्ट ने किंग्स इलेवन के खिलाफ पावरप्ले में अच्छी शुरूआत की लेकिन उसने जल्द ही लय खो दी और उसकी टीम केवल 15–2 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गयी। टूर्नामेंट के शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड की ‘पिंक पैंथर्स’ के बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है। पिछले मैच में लेग स्पिर करणवीर सिंह और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के सामने उसके बल्लेबाज बगलें झांकते हुए नजर आये। डिस्ट्रिक्ट के पास डेनियल फ्लिन, एंटन डेवसिच, केन विलियमसन और अनुभवी स्काट स्टायरिस के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने अब तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हालांकि टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है। स्टायरिस की मध्यम गति की गेंदबाजी उपयोगी साबित हुई है लेकिन टीम के स्पिनर अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement