नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज के पहले मैच मिली हार के बाद भारतीय टीम दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी।
भारत के तरफ मौजूदा टीम इंडिया में एकमात्र विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फिरोजशाह कोटला में शतक लगाया है। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोटला में एक शतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर धोनी टीम में कुछ बदलाव के साथ उतरेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी । नियमित स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में पिछले मैच में शामिल अमित मिश्रा जरा भी प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में क्या कुलदीप यादव को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है या पिछले मैच में बल्लेबाजों के खस्ताहाल प्रदर्शन को देखते हुए और बिना जोखिम उठाए क्या धोनी, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे पार्टटाइम स्पिन गेंदबाजों से काम चला टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को बुलाएंगे।
धोनी अगर ऐसा करते हैं तो मुरली विजय को मौका मिल सकता है। निचले क्रम में भी एक आक्रामक बल्लेबाज का कमी लग रही है। कोहली और रैना पर निश्चित तौर पर इस मैच में खुद को साबित करने का दबाव भी रहेगा।