Advertisement
Advertisement
Advertisement

जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी भारतीय टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज के पहले मैच मिली हार के बाद भारतीय टीम

Advertisement
Team India
Team India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:28 PM

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वन डे सीरीज के पहले मैच मिली हार के बाद भारतीय टीम दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:28 PM

भारत के तरफ मौजूदा टीम इंडिया में एकमात्र विराट कोहली ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फिरोजशाह कोटला में शतक लगाया है। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोटला में एक शतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर धोनी टीम में कुछ बदलाव के साथ उतरेंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी । नियमित स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में पिछले मैच में शामिल अमित मिश्रा जरा भी प्रभावित नहीं कर सके। ऐसे में क्या कुलदीप यादव को पदार्पण का मौका दिया जा सकता है या पिछले मैच में बल्लेबाजों के खस्ताहाल प्रदर्शन को देखते हुए और बिना जोखिम उठाए क्या धोनी, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे पार्टटाइम स्पिन गेंदबाजों से काम चला टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को बुलाएंगे।

Trending

धोनी अगर ऐसा करते हैं तो मुरली विजय को मौका मिल सकता है। निचले क्रम में भी एक आक्रामक बल्लेबाज का कमी लग रही है। कोहली और रैना पर निश्चित तौर पर इस मैच में खुद को साबित करने का दबाव भी रहेगा।

दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम कोच्चि वन डे में मिली 124 रनों की बड़ी जीत से बेहद उत्साहित है और कोटला में भी उन्हें बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में सर्वोच्च स्कोर का नया कीर्तिमान गढ़ दिया। उल्लेखनीय है कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भी सर्वोच्च स्कोर का कीर्तिमान वेस्टइंडीज के ही नाम है।

वेस्टइंडीज ने यह कीर्तिमान 2011 में हुए विश्व कप के दौरान नीदरलैंड्स जैसी हल्की टीम के खिलाफ लगाया था। भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो भारत कोटला के मैदान पर 2005 के बाद से कोई मैच नहीं हारा है। तब से भारतीय टीम ने इस मैदान पर सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच रद्द हो गया और एक मैच बेनतीजा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

Advertisement

TAGS
Advertisement