नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.) । चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कल रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। पंजाब ने अब तक अपने चारों मैच जीतें हैं जबकि सुपरकिंग्स को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अन्य टीमों की जीत हार पर निर्भर होना पड़ा। कप्तान जार्ज बेली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मान वोहरा, रिद्धिमान साहा और आलराउंडर तिषारा परेरा के रूप में किंग्स इलेवन के पास तेज रन बटोरने में सक्षम बल्लेबाज हैं।
टीम का गेंदबाजी विभाग भी दमदार है जिसे परविंदर अवाना, परेरा, करनवीर सिंह और अक्षर पटेल संभाल रहे हैं। चेन्नई की टीम के पास भी जुझारू खिलाड़ियों की कमी नहीं है। उसके पास कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और ब्रैंडन मैकुलम के रूप में मैच का पासा पलटने वाले खिलाड़ी हैं। चेन्नई के पास आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहित शर्मा और ब्रावो के रूप में अच्छे गेंदबाज भी हैं। इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक रहने की संभावना है।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: महेंद्र सिंह धोनी, ब्रैंडन मैकुलम, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन स्मिथ, डीजे ब्रावो, आर अश्विन, मिथुन मन्हास, आशीष नेहरा, जॉन हेस्टिंग्स, सैम्युल बद्री, ईश्वर पांडे, फाफ डु प्लेसिस, पवन नेगी, मुरली शर्मा