Advertisement

डॉल्फिन्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में होगा पर्थ स्कोचर्स

ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कोचर्स चैंपियन्स लीग टी20 के शनिवार को यहां होने वाले मुकाबले में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 11:41 AM
Dolphins VS Perth Scorchers
Dolphins VS Perth Scorchers ()
Advertisement

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कोचर्स चैंपियन्स लीग टी20 के शनिवार को यहां होने वाले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम डॉल्फिन्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में होगा।

स्कोचर्स की टीम की बल्लेबाजी काफी कुछ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडम वोजेस पर निर्भर करेगा जो मोहाली की पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श किसी भी तरह के आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में ब्रैड हॉग के रूप में अनुभवी खिलाड़ी है जो उम्र बढ़ाने के साथ बेहतर प्रदर्शन करते जा रहे हैं। नैथन कोल्टर नाइल पहले ही अपनी ऑलराउंड क्षमता पहले ही साबित कर चुके हैं और टीम के लिये उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Trending


दूसरी तरफ डॉल्फिन्स की टीम में काइल अबोट और कप्तान मोर्ने वान विक के अलावा अधिकतर नये चेहरे हैं। इनमें क्रेग अलेक्जेंडर, कोडी चेट्टी, कैमरून डेलपोर्ट और केशव महाराज भी शामिल हैं। बड़े नाम नहीं होने के बावजूद डॉल्फिन्स के हौसले पस्त नहीं हुए हैं जिसकी निगाह चैंपियन्स लीग खिताब जीतने पर है। डॉल्फिन्स के कोच और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने कहा, हम वास्तव में आगामी चुनौती के लिये तैयार हैं। हम यहां टूर्नामेंट जीतने के इरादे से आये हैं। मुझे लगता है कि हमारे लिये चैंपियनशिप में इस रवैये के साथ उतरना महत्वपूर्ण है। हमें ऐसा खेल दिखाना होगा ताकि हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकें।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज वान विक ने कहा कि टीम चाहती है कि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी तरफ से योगदान दे। उन्होंने कहा, हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं। हमने स्वदेश में टूर्नामेंट जीता जहां प्रत्येक ने योगदान दिया। हमें प्रत्येक खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS