नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । दिलीप ट्रॉफी के तहत बुधवार को दिल्ली में सैंट्रल जोनऔर साउथ जोन की टीमें फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। फाइनल मैच में सैंट्रल जोन जहां अपने बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा, वहीं साउथ जोन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में बेहद संतुलित नजर आ रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में सैंट्रल जोनके तीन बल्लेबाजों ने जहां शतकीय पारी खेली, जिसमें नमन ओझा का दोहरा शतक भी शामिल हैं, वहीं तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक से अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की।
सैंट्रल जोन हालांकि गेंदबाजी में उतना धारदार नजर नहीं आ रहा। पंकज सिंह और कुलदीप यादव को राष्ट्रीय टीम का कैप तो मिला पर मैदान में अपना हुनर दिखाने का अवसर नहीं मिला। सैंट्रल जोन का मुख्य आक्रमण ईश्वर पांडेय, पीयूष चावला और कर्ण शर्मा हैं, हालांकि वे भी खास प्रभावित नहीं कर सके हैं।
वहीं, साउथ जोन के पास रॉबिन उथप्पा जैसा बेहद फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज है तो आईपीएल में अपना दम दिखा चुके मनीष पांडेय और सतत प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक हैं। गेंदबाजी में बिन्नी ने हाल में चौंकाऊ प्रदर्शन करते हुए शानदार फॉर्म दिखाया है। साउथ जोन के पास बिन्नी के साथ अनुभवी प्रज्ञान ओझा का दोहरा स्पिन आक्रमण है तो विनय कुमार और एच. एस. शरत ने भी अच्छी फॉर्म दिखाई है।