Advertisement

जीत की लय कायम रखना चाहेगी कोलकाता

चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे ग्रुप लीग मैच में लगातार 11 मैच

Advertisement
Kolkata Knight Riders Vs Perth Scorchers
Kolkata Knight Riders Vs Perth Scorchers ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 04:02 AM

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (हि.स.) । चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे ग्रुप लीग मैच में लगातार 11 मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स कल जब पर्थ स्कोचर्स के खिलाफ खेलेगी तो उसका इरादा इस लय को कायम रखने का होगा। कोलकाता ने पहले दो ग्रुप लीग मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और लाहौर लायंस को हराया था। केकेआर ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसके शीर्ष बल्लेबाज फार्म में हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 04:02 AM

कप्तान गौतम गंभीर और राबिन उथप्पा ने लाहौर लायंस के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं आंद्रे रसेल और रियान टेन डोइशे ने पहले मैच में जीत दिलाई। गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई सुनील नारायण करेंगे जो दोनों मैचों में प्रभावी रहे हैं। दूसरी ओर स्कोचर्स को मिशेल मार्श ने डोल्फिंस के खिलाफ पिछले मैच में लगातार दो छक्के लगाकर जीत दिलाई थी। स्कोचर्स को आखिरी दो गेंद पर 12 रन चाहिये थे और मार्श ने तेज गेंदबाज राबी फ्रायलिंक को डीप मिडविकेट तथा लांग आन पर छक्के लगाकर यह चमत्कारिक जीत दिलाई।

Trending

स्कोचर्स के पास चाइनामैन गेंदबाज ब्राड हाग और पाकिस्तान के टी20 विशेषज्ञ यासिर अराफात जैसे खिलाड़ी हैं। उनके खिलाड़ियों में सैम व्हाइटमैन, जोएल पेरिस, जासन बेहरेंडोर्फ हैं जिन्होंने डोल्फिंस के खिलाफ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement