Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore (CRICKETNMORE)
जयपुर, 1 अप्रैल (CRICKETNMORE)| राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें मंगलवार को जब सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी तो दोनों की कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पहली जीत हासिल करने की होगी।
दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती तीनों मैच हार चुकी हैं और अंकतालिका में निचले स्थानों पर हैं। राजस्थान का रन रेट ज्यादा है इसलिए वह बैंगलोर से ऊपर है।
बैंगलोर को रविवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी।