Advertisement
Advertisement
Advertisement

रफ्तार के सौदागर स्टेन और बल्लेबाजी के बादशाह गेल कल होंगे आमने-सामने

आक्रामक बल्लेबाजी के बेताज बादशाह क्रिस गेल के फार्म में लौटने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज का सामना कल भारत से मिली शर्मनाक हार से उबरने

Advertisement
Preview South Africa vs West Indies
Preview South Africa vs West Indies ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 26, 2015 • 07:06 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 26 फरवरी (CRICKETNMORE) । आक्रामक बल्लेबाजी के बेताज बादशाह क्रिस गेल के फार्म में लौटने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज का सामना कल भारत से मिली शर्मनाक हार से उबरने की कोशिश में जुटे साउथ अफ्रीका से होगा। इस मुकाबले का आकर्षण डेल स्टेन की रफ्तार और बल्ले से शरारे उगल रहे गेल की भिड़ंत भी होगा। स्टेन ने पिछले दो मैचों में 119 रन देकर सिर्फ दो विकेट लिये हैं। वहीं गेल आयरलैंड के खिलाफ 36 और पाकिस्तान के सामने सिर्फ चार रन बना सके थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंद में 215 रन बनाकर वह फार्म में लौटे। स्टेन को नयी गेंद के अपने जोड़ीदार वेर्नोन फिलैंडर की कमी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 26, 2015 • 07:06 AM

साउथ अफ्रीका को पिछले मैच में भारत ने 130 रन से हराया। दो मैचों के बाद उसके सिर्फ दो अंक है जबकि पूल बी में भारत, वेस्टइंडीज और आयरलैंड उससे आगे है। साउथ अफ्रीका ने पिछले महीने घरेलू श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 4 . 1 से शिकस्त दी थी लेकिन जिंबाब्वे पर 73 रन से मिली जीत के बाद कैरेबियाई खिलाडियों के हौसले बुलंद है। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का खतरनाक फॉर्म में लौटना सोने पे सुहागा है जिसने जिंबाब्वे के खिलाफ रिकार्ड 16 छक्के जडते हुए 215 रन बनाये। वहीं मर्लोन सैमुअल्स ने 133 रन बनाये और दोनों ने वनडे क्रिकेट में 372 रन की साझेदारी करके नया रिकार्ड बना डाला।

Trending

साउथ अफ्रीका को हर हालत में वेस्टइंडीज को हराना होगा अन्यथा उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ बाकी मैच अवश्य जीतने पड़ेंगे। विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्ष्णि अफ्रीका ने पांच में से तीन मैच जीते हैं। अब तक 1992, 1999 और 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को दिखाना होगा कि वह वाकई खिताब की प्रबल दावेदार है और दबाव के आगे घुटने टेकने वाले चोकर्स की फौज नहीं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

साउथ अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डिकाक, फरहान बेहार्डियेन, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, डेल स्टेन, काइल एबट, वेन परनेल, आरोन फागिंसो, रिली रोसोयू।

वेस्टइंडीज : जासन होल्डर (कप्तान), मर्लोन सैमुअल्स, सुलेमान बेन, डेरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डर कोटरेल, क्रिस गेल, दिनेश रामदीन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डेरेन सैमी, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, निकिता मिलर।

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement