Advertisement

SRH vs KKR: आज रसेल और राशिद की होगी टक्कर,देखें संभावित प्लेइंग XI

हैदराबाद, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से वापसी करना चाहेगी। कोलकाता...

Advertisement
Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders
Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 21, 2019 • 10:23 AM

हैदराबाद, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE)| दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आज यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से वापसी करना चाहेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 21, 2019 • 10:23 AM

कोलकाता को शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

Trending

टीम 12वें संस्करण में नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद आठ मैचों में चार जीत और इतने ही हार के साथ पांचवें नंबर पर है। 

हैदराबाद की टीम अपने घर में पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौटी है और अब उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मैच में भी जीत की लय कायम रखने की होगी। 

हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए अपने नियमित कप्तान महेंद्र सिह धोनी के बिना उतरी चेन्नई को पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। 

वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता की टीम बेंगलोर से मिली हार के बाद हैदराबाद के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। 

बेंगलोर से मिले 214 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता को आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रन और नीतीश राणा ने 46 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था। 

इस सीजन में जब दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी तो कोलकाता ने रसेल के 19 गेंदों पर बनाए गए 49 रन की पारी के दम पर छह विकेट से मैच जीता था। 

टीमें (संभावित) : 

कोलकाता : सुनील नारायण, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नी/ मैट केली, प्रसिद्ध कृष्णा/ संदीप वारियर।

हैदराबाद : डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के खलील अहमद।

Advertisement

Advertisement