Advertisement

PM XI vs IND: कैनबरा में चमके शुभमन गिल, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी, टीम इंडिया ने वार्मअप मैच 6 विकेट से जीता

भारतीय टीम ने प्राइम मिनिस्टर XI को 6 विकेट से हराकर वार्मअप मैच जीता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
PM XI vs IND: कैनबरा में चमके शुभमन गिल, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी, टीम इंडिया ने वार्मअप मैच 6 वि
PM XI vs IND: कैनबरा में चमके शुभमन गिल, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी, टीम इंडिया ने वार्मअप मैच 6 वि (Prime Ministers XI vs India)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 01, 2024 • 05:13 PM

Prime Ministers XI vs India: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट (Pink Ball Test) से पहले प्राइम मिनिस्टर XI के साथ पिंक बॉल से वार्मअप मैच खेला जहां उन्होंने बेहद आसानी से विपक्षी टीम को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 01, 2024 • 05:13 PM

कैनबरा के मनुका ओवल में हुए वार्मअप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सलामी बल्लेबाज़ सैम कोनस्टास ने धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेली। उन्होंने 97 बॉल का सामना करके 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए। उनके अलावा जैक क्लेटन ने 52 बॉल पर 40 रन और नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैनो जैकब्स ने 60 गेंदों में 61 रन बनाए। हालांकि दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे और टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

Trending

यही वजह है प्राइम मिनिस्टर XI की टीम 43.2 ओवर में ही 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान भारत के लिए हर्षित राणा ने 4 विकेट, आकाश दीप ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

अब टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी का नंबर था और उन्हें यशस्वी जायवाल (45 रन) और केएल राहुल (27 रन रिटायर्ड हर्ट) की जोड़ी ने शानदार शुरुआत भी दी। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। इसके बाद मैदान पर शुभमन गिल आए और उन्होंने 62 बॉल पर 7 चौके ठोकते हुए 50 रन बना दिये। रोहित शर्मा वार्मअप मैच में फ्लॉप हुए और 11 बॉल पर 3 रन के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।

हालांकि बाद में नीतीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला और तूफानी अंदाज में 32 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 42 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने भी नाबाद 35 रन की पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने भी 31 बॉल पर 27 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसी के साथ उन्होंने ये वार्मअप मैच 6 विकेट से जीत लिया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए चार्ली एंडरसन ने 2 विकेट और लॉयड पोप, मैट रेंशा और जैक क्लेटन ने एक-एक विकेट चटकाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि वैसे तो ये मैच दो दिन तक खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण पहले दिन एक भी बॉल का खेल नहीं हो पाया जिस वज़ह से दूसरे दिन दोनों टीमों के लिए 46-46 ओवर का खेल निर्धारित किया गया। कुल मिलाकर वार्मअप मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में विपक्षी टीम को डोमिनेट किया।

Advertisement

Advertisement