Vijay Hazare Trophy (Twitter)
23 सितंबर,(CRICKETNMORE)। रेलवे के खिलाफ बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई कि टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक खास कीर्तिमान कर दिया।
इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर औऱ पृथ्वी शॉ के शानदार शतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 400 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम ने 400 रन का स्कोर बनाया है।
इससे पहले 2009/10 में मध्य प्रदेश ने इंदौर में खेले गए मुकाबले में रेलवे के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 412 रन बना थे।