Prithvi Shaw Twitter Reactions: भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और जब हार्दिक ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव के बारे में बताया तो फैंस को लगा कि शायद पृथ्वी शॉ को इस मैच में मौका दिया गया है लेकिन जब हार्दिक ने ये बताया कि वो एक बदलाव युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक है तो फैंस हैरान हो गए।
फैंस इसलिए नाराज और हैरान रह गए क्योंकि पृथ्वी शॉ को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भी जगह नहीं मिली। इस पूरी सीरीज में पृथ्वी बेंच पर ही बैठे रह गए और यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए हैं और वो कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं। पृथ्वी शॉ को जब सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए चुना था तो फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से