Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैप्पी बर्थडे पृथ्वी शॉ: एक ऐसा युवा खिलाड़ी जिसे सेलेक्टर्स ने लगातार किया इग्नोर, INSTA स्टोरी शेयर कर बयां किया था दुख

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम की जर्सी ने अपना आखिरी मुकाबला 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 09, 2022 • 12:57 PM
Cricket Image for हैप्पी बर्थडे पृथ्वी शॉ: एक ऐसा युवा खिलाड़ी जिसे सेलेक्टर्स ने लगातार किया नज़रअं
Cricket Image for हैप्पी बर्थडे पृथ्वी शॉ: एक ऐसा युवा खिलाड़ी जिसे सेलेक्टर्स ने लगातार किया नज़रअं (Prithvi Shaw)
Advertisement

Prithvi Shaw Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आज (9 नवंबर) अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक समय था जब पृथ्वी को इंडिया का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा था, लेकिन बीते समय में उन्हें लगातार ही भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इग्नोर किया गया है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पृथ्वी शॉ को हाल ही में भी चयनकर्ताओं ने नज़रअंदाज किया था जिसके बाद उन्होंने दर्द बयां करती Insta Story शेयर की थी।

टीम में नहीं हो रहा चुनाव: भारतीय सेलेक्टर्स ने हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए कुल 4 चार इंडियन स्क्वॉड का ऐलान किया, लेकिन इन चारों ही स्क्वाड में विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का नाम शामिल नहीं था। टीम घोषित किए जाने के बाद पृथ्वी काफी दुखी हुए थे जिसके कारण उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा करते हुए लिखा 'उम्मीद है कि आप सब देख रहे होंगे साईं बाबा।'

Trending


ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जो 99 रनों पर बैटिंग करते हुए भी मारेंगे सिर्फ छ्क्का, नहीं समझते नर्वस 90s का मतलब

घरेलू क्रिकेट में लगा रहे हैं रनों का अंबार: पृथ्वी शॉ लगातार मेहनत कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में काफी रन भी बना चुके हैं। अब तक लिस्ट A करियर में उनके नाम 46 मुकाबलों में 56.04 की औसत से 2410 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 227 रन रहा है। पृथ्वी के बैट से घरेलू क्रिकेट में 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

ब्लू जर्सी में खेल चुके हैं मैच: क्रिकेट फैन इस बात की जानकारी जरूर रखते होंगे कि पृथ्वी इंडियन टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन इस दौरान पृथ्वी को बहुत मौके नहीं मिले हैं। इस युवा बल्लेबाज़ ने अपने डेब्यू से लेकर अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे, और सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला है। पृथ्वी की बल्लेबाज़ी में वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है, ऐसे में फैन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही पृथ्वी को उन्हें एक बार फिर ब्लू जर्सी में देखना का मौका मिलेगा। 


Cricket Scorecard

Advertisement