India vs Sri Lanka: पृथ्वी शॉ एक ऐसा नाम जिसे भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा था, वो अब टीम इंडिया में जगह पाने के लिए तरस रहा है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है और दोनों फॉर्मैट्स के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया गया है।
यहां तक कि टी-20 टीम में शिवम मावी और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन पृथ्वी शॉ पर चर्चा तक नहीं हुई। पृथ्वी का सेलेक्शन ना होने से उनके फैंस तो नाखुश हैं ही लेकिन अब पृथ्वी का दर्द भी सामने आया है। अक्सर उन्हें जब भी नजरअंदाज किया गया तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी या फिर कहें कि दर्द बयां किया।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पृथ्वी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उज़ैर हिजाज़ी की एक शायरी है और वो इस वीडियो में कहते हैं, "किसी ने मुफ़्त में पा लिया वो शख्स, जो मुझे हर कीमत पे चाहिए था।" इस वीडियो पर पृथ्वी ने क्या बात भी लिखा है।
Us Prithvi Bhai
— (@kartike48655021) December 27, 2022
Clip - @PrithviShaw Insta Story#PrithviShaw #INDvSL#BCCISelectionCommittee #BCCI #indvssl #shaw #HardikPandya #ShikharDhawan pic.twitter.com/XjlplMTdXb