Prithvi Shaw Ranji Trophy: ईशान किशन, वही बाएं हाथ का खिलाड़ी जिसे दोहरा शतक मारने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। ईशान के लिए सभी भारतीय फैंस को बुरा लगता है, लेकिन एक ओर खिलाड़ी है जो रनों का अंबार लगाने के बाद भी भारतीय प्लेइंग इलेवन से नहीं बल्कि भारतीय टीम से ही बेहद दूर हो चुका है। जी हां, हम बात कर रहे है पृथ्वी शॉ की। एक बार फिर पृथ्वी ने नहीं, बल्कि उनके बैट ने उनकी काबिलियत की गवाही दी है और यह बताया है कि आखिर क्यों उन्हें ब्लू जर्सी पहनने का हक है।
रणजी में ठोका दोहरा शतक: 23 वर्षीय पृथ्वी शॉ घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। मंगलवार को यंग गन ने असम के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है। पृथ्वी अपनी पारी में नाबाद 218 रन ठोके चुके हैं और अभी भी उनके बल्ले से रनों की रफ्तार कम नहीं हुई है। अब तक इस युवा खिलाड़ी ने 31 चौके और एक छक्का जड़ा है। यानी उन्होंने 130 रन महज बाउंड्री से पूरे किये।
